02-06-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • अर्जेटीना की सेलेस्ते साउलो को विश्व मौसम विज्ञान संगठन-डब्ल्यू एम ओ की पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय

  • भारत ने 01 जून को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सामरिक बल कमान से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया।
  • 01 जून को भारत ने ओमान के सालालाह में पाकिस्तान को 2-1 से हरा चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता। भारत ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था।

प्रादेशिक

  • तेलंगाना ने 02 जून को अपना स्थापना दिवस मनाया।