06-01-2023
राष्ट्रीय
- भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने 6 जनवरी को अपना 76 वॉं स्थापना दिवस मनाया।
- भारत महिला शांति सैनिकों की पलटन को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सूडान के अबेई में तैनात करने वाला पहला देश बना।
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मोइरांग में 1308 करोड रुपए की 21 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।
- भारत के 16 वर्षीय एम प्रनेश 2500 रेटिंग पार कर 79 वे शतरंज ग्रैंड मास्टर बने।
- संयम मेहरा को अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (All India Gem & Jwellery Domestic Council— GJC) के सदस्यों ने दो साल (2023-24) की अवधि के लिए उद्योग निकाय का चेयरमैन और राजेश रोकड़े को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।
प्रादेशिक
- राजस्थान के तीन शहरों (जयपुर, जोधपुर और उदयपुर) में 5जी मोबाइल नेटवर्क सेवा 7 जनवरी से शुरू होगी।
- पांच दिवसीय (6-10 जनवरी) “जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जिफ” का 15वां संस्करण जयपुर में शुरू हो गया है।
- सीईसी कप आइस हॉकी टूर्नामेंट का 16वां संस्करण लेह,लद्दाख में शुरु।
- गुजरात के राजकोट में गिर गंगा परिवार ट्रस्ट की ओर से बनाए जा रहे चेक डेम का नाम हीराबा स्मृति रखने का फैसला किया है।