17-12-2022
राष्ट्रीय
- भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने बेंगलूरू में खेले गए ‘तीसरे टी-20 ब्लाइंड विश्व कप’ के फाइनल में बाँग्लादेश को 120 रन से हरा कर खिताब जीता।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 17 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की।
- भारत की G20 अध्यक्षता के लिए मुख्य समन्वयक, हर्षवर्धन श्रृंगला और सिक्किम के मुख्य सचिव, वी बी पाठक ने मार्च 2023 में राज्य में होने वाली G20 बैठकों की तैयारी पर गंगटोक में बैठक की।
- सिक्किम उत्तर पूर्व में एकमात्र ऐसा राज्य होगा जो दो G20 बैठकों की मेजबानी करेगा। 16 मार्च, 2023 को बिजनेस (बी20) और 18 मार्च, 2023 को स्टार्टअप 20 की बैठक होंगी।
- सीयूईटी-यूजी 2023 के परिणाम जून के तीसरे सप्ताह में और सीयूईटी-पीजी के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
प्रादेशिक
- तीसरी नेशनल मेडिकल लेबोरेटरी साइंस कॉन्फ्रेंस (आईसीएमएलएस-2022) जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई।
- आईआईएम, उदयपुर ने देश में पहली बार नि:शुल्क फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की।
- जयपुर के सत्यनारायण चौधरी को मुम्बई में ‘लॉ एण्ड ऑर्डर’ का ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है।
- मुम्बई में आयोजित ‘रेड इंक अवॉर्ड्स-2022 फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ समारोह में दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर ओम गौड को ‘जर्नलिस्ट आॅफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया।
- तीन दिवसीय (17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर) 7वां असम इंटरनेशनल एग्री-हॉर्टी शो 2022 गुवाहाटी में शुरू हुआ।