20-01-2023

अन्तर्राष्ट्रीय


  • नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने सीईओ के पद से इस्तीफा दिया। सह-संस्थापक के रूप में कंपनी के सह-सीईओ ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस हेस्टिंग्स की जगह लेंगे।

राष्ट्रीय


  • दिसंबर 2022 में भारत का डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन 1.5 ट्रिलियन डॉलर रहा जो दुनिया के चार बडे देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांंस और जर्मनी के संयुक्त आंकडे से ज्यादा है।
  • ब्रांड गाार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में दुनिया के टॉप 10 सीईओ की सूची में मुकेश अंबानी को दूसरा स्थान मिला है वहीं सूची में ताइवान मूल के अमरीकी कारोबारी जेन्सन हुआंग पहले स्थान पर हैं।
  • इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर नामक एनजीओ ने 17 राज्यों के 56 बच्चों को वर्ष-2020, 2021 तथा 2022 के लिए वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया।
  • सेंट्रल हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार भारत को डिलीवरी के दौरान होने वाली मौतों के मामले में 33 प्रतिशत कम करने में सफलता मिली है। 19 राज्यों में केरल 19 के औसत के साथ शीर्ष पर रहा।

प्रादेशिक


  • जयपुर के नवरतन प्रजापति ने लकडी की सबसे छोटी चम्मच बना कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया।
  • केंद्र सरकार के सेंट्रल टीबी डिविजन द्वारा जारी इंडेक्स रिपोर्ट-2022 के अनुसार 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले 20 राज्यों में राजस्थान चौथे स्थान पर रहा।
  • तीन दिवसीय (20 से 22 जनवरी तक) उदयपुर में ‘बर्ड फेस्टिवल’ शुरू हुआ। पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।
  • पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने जयपुर में आयोजित समारोह में वर्ष 2021 व 2022 में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए 47 विजेताओं को पत्रिका 40 अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया।