22-01-2023

राष्ट्रीय


  • नई दिल्ली में संपन्न इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब कोरिया की एन से यंग ने जापान की यामागुची को 15-21, 21-16, 21-12 से हराकर तथा थाइलैंड के कुनलावत वितिदसर्न ने डेनमार्क के एक्सेलसन को 22-20, 10-21, 20-12 से हरा कर पुरुष एकल खिताब जीता।
  • भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ घोषित किया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अज्ञात द्वीपों का नामकरण करेंगे।
  • सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा, दूसरे सबसे बड़े द्वीप का नाम दूसरे विजेता के नाम पर रखा जाएगा, और इसी तरह बाकी द्वीपों का नामकरण भी किया जाएगा।

प्रादेशिक


  • राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एवं मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ सक्सेना को जयपुर में विशेष कार्यक्रम में ग्लोबल बिजनेस एंटरप्रेन्योर अवार्ड-2023 व एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया।
  • 22 जनवरी से नागौर (राजस्थान ) में राज्य स्तरीय रामदेव पशु मेला शुरू हो रहा है। यह मेला 80 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। इस पशु मेले की शुरुआत नागौरी नस्ल की बैलों को राजकीय संरक्षण देने के उद्देश्य से किया गया था।
  • दैनिक भास्कर समूह का प्रतिष्ठित ‘श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवॉर्ड-2023’ मशहूर गीतकार इरशाद कामिल को हिंदी साहित्य और सिनेमा में अतुल्य योगदान के लिए जयपुर लिटलेचर फेस्टिवल के दौरान प्रदान किया गया।