chronology2017
Published: Oct 19 | Updated: Oct 19

  • दक्षिण पूर्वी एसियाई देशों के संगठन (आसियान) का 44वां और 45वां शिखर सम्‍मेलन लाओस की राजधानी विएंतियाने में 6-11 अक्टूबर, 2024 को आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का आधिकारिक विषय ‘आसियान: कनेक्टिविटी और लचीलापन बढ़ाना’ है।
  • सम्मेलन के दौरान लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफानडोन ने आसियान वर्ष 2024 के लिए नौ प्राथमिकताओं को रेखांकित किया, जो एक परस्पर जुड़े समुदाय की दिशा में सकारात्मक प्रगति और आसियान समुदाय विजन 2045 के साथ संरेखित रणनीतियों का संकेत देते हैं।