chronology2017
Published: Oct 19 | Updated: Oct 19

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आशय पत्र’ पर हस्ताक्षर को मंजूरी 3 अक्टूबर, 2024 प्रदान की है, जिससे भारत ‘अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब’ (International Energy Efficiency Hub) में शामिल हो सकेगा।
  • भारत की ओर से ‘ऊर्जा दक्षता ब्यूरो’ (Bureau of Energy Efficiency-BEE) को इस हब के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में वैधानिक एजेंसी नामित किया गया है।
  • इस हब में शामिल होने से भारत को विशेषज्ञों और संसाधनों के एक विशाल नेटवर्क तक पहुँच प्राप्त होगी, जिससे वह अपनी घरेलू ऊर्जा दक्षता पहलों को बढ़ाने में सक्षम हो सकेगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब की स्थापना वर्ष 2020 में ऊर्जा दक्षता सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी (IPEEC) के उत्तराधिकारी के रूप में की गई थी।