प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आशय पत्र’ पर हस्ताक्षर को मंजूरी 3 अक्टूबर, 2024 प्रदान की है, जिससे भारत ‘अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब’ (International Energy Efficiency Hub) में शामिल हो सकेगा।
भारत की ओर से ‘ऊर्जा दक्षता ब्यूरो’ (Bureau of Energy Efficiency-BEE) को इस हब के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में वैधानिक एजेंसी नामित किया गया है।
इस हब में शामिल होने से भारत को विशेषज्ञों और संसाधनों के एक विशाल नेटवर्क तक पहुँच प्राप्त होगी, जिससे वह अपनी घरेलू ऊर्जा दक्षता पहलों को बढ़ाने में सक्षम हो सकेगा।
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब की स्थापना वर्ष 2020 में ऊर्जा दक्षता सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी (IPEEC) के उत्तराधिकारी के रूप में की गई थी।