chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत छोटे आकार की अति लघु दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (Very Short Range Air Defence System-VSHORADS) के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।
  • डीआरडीओ द्वारा ‘वीएसएचओआरएडीएस’ के ये तीन उड़ान परीक्षण राजस्थान की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 3-4 अक्टूबर, 2024 को किए गए।
  • इन विकास परीक्षणों ने हथियार प्रणाली की हिट-टू-किल की क्षमता की पुनरावृत्ति को प्रदर्शित किया।
  • वीएसएचओआरएडीएस एक मानव पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली (मैनपैड्स) है।
  • इसे अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के सहयोग से अनुसंधान केंद्र इमारत (RCI), हैदराबाद द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।