chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • केन्द्र्रीय मंत्रिमण्डल ने कृषि एवं किसान मंत्रालय के तहत संचालित केन्द्र्र प्रायोजित योजनाओं- ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ (PM-RKVY), और ‘कृषोन्नति योजना’ (KY) को 3 अक्टूबर, 2024 को मंजूरी दे दी है।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) और कृषोन्नति योजना (केवाई) को कुल Rs 1,01,321.61 करोड़ के प्रस्तावित व्यय के साथ लागू किया जाएगा। ये योजनाएं राज्य सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित की जाती हैं।
  • ‘पीएम-आरकेवीवाई’ द्वारा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा, जबकि ‘केवाई’ खाद्य सुरक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को पूरा करेगी।
  • पीएम-आरकेवीवाई में शामिल योजनाएँ निम्नलिखित हैं:
    • मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, वर्षा आधारित क्षेत्र विकास, कृषि वानिकी, परम्परागत कृषि विकास योजना, फसल अवशेष प्रबंधन सहित कृषि यंत्रीकरण, प्रति बूंद अधिक फसल, फसल विविधीकरण कार्यक्रम, आरकेवीवाई डीपीआर घटक और कृषि स्टार्टअप के लिए त्वरक निधि।