इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (Indian Newspaper Society-INS) ने ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक एमवी श्रेयम्स कुमार को वर्ष 2024-2025 के लिए अपना अध्यक्ष चुना है।
उन्होंने इस पद पर राकेश शर्मा का स्थान लिया है।
श्रेयम्स कुमार अपने राजनीतिक जीवन में केरल विधानसभा (2006-2016) के सदस्य और राज्यसभा (2020-2022) के सांसद रहे हैं।