chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • विश्वभर के सभी शिक्षकों के सम्मान में ‘विश्व शिक्षक दिवस’ प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • थीम : वर्ष 2024 के लिए इस दिवस की थीम ‘शिक्षकों की आवाज को महत्व देना: शिक्षा के लिए एक नए सामाजिक अनुबंध की ओर’ (Valuing teacher voices: towards a new social contract for education) है।
  • यह शिक्षकों की स्थिति से सम्बन्धित 1966 ILO/UNESCO अनुशंसा को अपनाने की वर्षगांठ का स्मरण कराता है।
  • 1966 ILO/UNESCO अनुशंसा शिक्षकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में मानक निर्धारित करता है, और उनकी शिक्षा, भर्ती, रोजगार और शिक्षण और सीखने की स्थितियों के लिए मानक निर्धारित करता है।
  • विशेष : भारत में ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है।