chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • नीति आयोग ने वी हब (WE Hub) और राज्य सरकार के साथ साझेदारी में तेलंगाना में महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform-WEP) का अपना पहला स्टेट चैप्टर (state chapter) शुरू किया है।
  • इसके साथ ही तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है, जिसे नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) में शामिल किया गया है।
  • उद्देश्य : इस मंच का उद्देश्य महिला उद्यमियों को मार्गदर्शन, डिजिटल कौशल और वित्तीय सेवाओं तक पहुँच प्रदान करके उनका समर्थन करना है।
  • यह प्लेटफॉर्म महिलाओं को डिजिटल स्किलिंग, वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बनाने, मेंटरशिप और नेटवर्किंग के अलावा महिला नेतृत्व वाले व्यवसायों को बाजारों से जोड़ने में मदद करेगा।
  • मिशन निदेशक : वी हब (WE Hub) की सीईओ सीता पल्लोचोला को डब्ल्यूईपी तेलंगाना चैप्टर के लिए मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है, जो इस पहल के तहत सभी गतिविधियों का समन्वय करेगी।