Lok Chand Gupta
Published: Jun 28 | Updated: Jun 28

  • प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान द्वारा तैयार ‘स्किल्स फॉर द फ्यूचर: ट्रांसफॉर्मिंग इंडियाज वर्कफोर्स लैंडस्केप’ शीर्षक से एक रिपोर्ट का विमोचन शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी द्वारा 27 जून, 2025 को किया गया।
  • प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान (Institute for Competitiveness-IFC) द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट उभरती हुई ज्ञान-संचालित वैश्विक अर्थव्यवस्था की पृष्ठभूमि में भारत के कौशल संबंधी परिदृश्य का एक डेटा-आधारित विश्लेषण है।
  • रिपोर्ट में पीएलएफएस पर आधारित डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि वर्ष 2023-24 में भारत की 88 प्रतिशत श्रमशक्ति कम-योग्यता वाले व्यवसायों में संलग्न थी।
    • केवल 10-12 प्रतिशत श्रमशक्ति ही उच्च-योग्यता वाली भूमिकाओं में संलग्न थी।
  • भारत में व्यावसायिक प्रशिक्षण के 66 प्रतिशत से अधिक हिस्से के लिए जिम्मेदार पांच क्षेत्रों की पहचान की गई है। ये क्षेत्र हैं-
    • आईटी एवं आईटीईएस, वस्त्र एवं परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य सेवा एवं लाइफ साइंसेज और सौंदर्य एवं कल्याण।