विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ में 11 जुलाई, 2025 को आयोजित किया गया।
वर्ष 2025 के लिए विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’ निर्धारित की गयी है।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्थाओं एवं कार्मिकों को किया गया सम्मानित गया।
विभिन्न श्रेणियों में प्रदत्त पुरस्कार
परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले : परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में बांसवाड़ा जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मामले में भीलवाड़ा जिले को दूसरे, प्रतापगढ को तृतीय, नागौर को चतुर्थ, तथा हनुमानगढ़ को 5वें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसमें बारां छठे स्थान पर तथा अजमेर 7वें स्थान रहा है।
सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले निजी चिकित्सालय/महाविद्यालयों की श्रेणी: हरिओम अस्पताल उदयपुर, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं गीताजंली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, उदयपुर।
पंचायत समिति श्रेणी : (i) मसूदा (ब्यावर), (ii) केकडी (अजमेर) और (iii) प्रतापगढ़ पंचायत समिति
ग्राम पंचायत श्रेणी :(i) 30 एसएसडब्लयू (हनुमानगढ़), (ii) गोपालपुरा (कोटपूतली-बहरोड), (iii) गणेशपुरा (बूंदी) और (iv) सरडा (झालावाड़)
आशान्वित ब्लॉक श्रेणी में प्रथम स्थान: निम्बाहेडा, चित्तौडगढ़
गैर सरकारी संगठन की श्रेणी में प्रथम स्थान: एफआरएचएस इंडिया
व्यक्तिगत पुरस्कार योजना की श्रेणी (राज्य में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्जित उपलब्धि के आधार पर) : इस श्रेणी में बांसवाडा प्रथम, भीलवाडा द्वितीय एवं प्रतापगढ़ जिले के अतिरिक्त एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले राजकीय चिकित्सालय/संस्थान की श्रेणी : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र, गगराना (नागौर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कादेडा (अजमेर), उप जिला चिकित्सालय, अटरू (बारां) एवं आर.डी.बी.पी. जयपुरिया हॉस्पीटल (जयपुर) प्रथम स्थान हेतु पुरस्कृत।
पीपीआईयूसीडी निवेशन में राज्य में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि की श्रेणी : कोटपूतली-बहरोड (प्रथम स्थान) , प्रतापगढ़ (द्वितीय स्थान), बांसवाड़ा (तृतीय स्थान), सलूम्बर (चतुर्थ स्थान), श्रीगंगानगर (5वाँ स्थान), हनुमानगढ़ (6वाँ स्थान) एवं सीकर (7वाँ स्थान)।
राज्य में सर्वाधिक नसबंदी आॅपरेशन करने वाले सर्जन श्रेणी में डॉ. मनोज अरोडा, प्रेरित करने के लिए एलएचवी आशा कुमारी वर्मा को पुरस्कृत किया गया है।
जनसंस्था स्थिरीकरण पखवाड़ा : इस अवसर प्रदेशभर में निर्धारित थीम अनुसार परिवार कल्याण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 11 जुलाई, 2025 से ‘जनसंस्था स्थिरीकरण पखवाड़ा’ का भी शुभारम्भ किया गया।