chronology2017
Published: Feb 20 | Updated: Feb 20

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में बनाए जाने वाले ‘कल्कि धाम मन्दिर’ का शिलान्‍यास 19 फरवरी, 2024 को किया।
  • इस मन्दिर का निर्माण ‘श्रीकल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट’ द्वारा करवाया जाएगा, जिसके अध्‍यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्‍णम हैं।

मन्दिर के बारे में

  • श्री कल्कि धाम मन्दिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसके निर्माण में 5 वर्ष का समय लगेगा।
  • इस मन्दिर का निर्माण भी राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा। बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मन्दिर भी बना है।
  • मन्दिर के शिखर की ऊँचाई 108 फीट होगी तथा इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
  • श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां व आखिरी अवतार माना जाता है, जिनका अवतरण कलियुग में होगा।