chronology2017
Published: Feb 22 | Updated: Feb 22

  • भारत का पहला निजी क्षेत्र का जासूसी उपग्रह (सैटेलाइट) प्रक्षेपण के लिए बनकर तैयार हो गया है, जिसे टाटा कम्पनी के टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (Tata Advanced Systems Ltd-TASL) द्वारा तैयार किया गया है।
  • टीएएसएल द्वारा निर्मित इस उपग्रह को एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स द्वारा अप्रैल 2024 में प्रक्षेपित किया जाएगा,जिसके लिए उपग्रह को फ्लोरिडा लांच स्थल पर भेज दिया गया है।
  • टीएएसएल ने इस उपग्रह का निर्माण लेटिन-अमेरिकी कम्पनी सैटेलॉजिक (Satellogic) के सहयोग से किया है।
  • इस सैटेलाइट का उपयोग सेना को गुप्त जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इससे भारतीय सेना की विदेशी उपग्रहों पर निर्भरता कम हो जाएगी।
  • वर्तमान में भारत अमेरिकी कम्पनियों से जरूरी जासूसी डेटा लेती है।
  • इस सैटेलाइट का कंट्रोल यूनिट भारत में ही तैयार होगा।ग्राउंड स्टेशन से ही स्पाई सैटेलाइट को कंट्रोल किया जाएगा और सब-मीटर रिजॉल्यूशन को प्रोसेस किया जाएगा
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पास भी ऐसे सैटेलाइट्स हैं लेकिन बहुत बड़े कवरेज के लिए उनकी अपनी लिमिटेशन हैं। इस तरह के सैटेलाइट की जरूरत चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हुए संघर्षों की वजह से महसूस हुई थी।

टीएएसएल के बारे में

  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल), टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टाटा समूह की रणनीतिक एयरोस्पेस और रक्षा शाखा है।

स्पेसएक्स के बारे में

  • एलन मस्क द्वारा वर्ष 2002 में स्थापित ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कापोर्रेशन’ (स्पेसएक्स) एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान निर्माता, लॉन्च सेवा प्रदाता, और उपग्रह संचार कंपनी है जिसका मुख्यालय हॉथोर्न, कैलिफोर्निया (अमेरिका) में है।