chronology2017
Published: Feb 23 | Updated: Feb 23

  • यूरेशियाई देश तुर्किए ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को बनाने में सफलता हासिल की है।
  • तुर्किए के इस अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ने उत्तरी अंकारा स्थित एयर बेस से 21 फरवरी, 2024 को पहली सफल उड़ान भरी।
  • इसके साथ ही तुर्किए उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्हें पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने में सफलता मिली है।
  • तुर्किए के इस लड़ाकू विमान को ‘कान’ (KAAN) नाम दिया गया है।
  • ‘कान स्टेल्थ फाइटर जेट’ 68.11 फीट लम्बा और 19.8 फीट ऊँचा है। 45.11 फीट के विंगस्पैन वाले इस विमान का अधिकतम टेकऑफ वजन 27,125 किग्रा है। इसमें जनरल इले्ट्रिरक के जनरल इले्ट्रिरक के दो इंजन लगे हैं।

प्रोजेक्ट के बारे में

  • तुर्किए ने स्वयं का फाइटर जेट बनाने के लिए TF-X प्रोजेक्ट की शुरूआत वर्ष 2016 में की थी।
  • इसके लिए तुर्किए की एयरोस्पेस फर्म TUSAS ने ब्रिटेन की कम्पनी BAE Systems के साथ मिलकर 125 मिलियन डॉलर की डील साइन की थी।
  • इस डील के तहत दोनों मिलकर अगली पीढ़ी के फाइटर जेट बना रहे हैं।