chronology2017
Published: Feb 15 | Updated: Feb 16

  • दुबई ने विश्‍व की पहली हवाई टैक्‍सी सेवा का शुभारंभ करने के लिए वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट-2024 में 13 फरवरी, 2024 को समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए।
  • ये समझौते शहर में इलेक्ट्रिक हवाई टैक्‍सी सेवा और वर्टिपोर्ट नेटवर्क का विस्‍तार करने में दुबई के लिए सहायक होंगे।
  • एयर टैक्सी नेटवर्क अपना परिचालन वर्ष 2026 से शुरू करेगा।
  • यह पहल अधिक सतत और सुगम परिवहन भविष्‍य की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगी।

हवाई टैक्‍सी सेवा के बारे में

  • इस पहल का मुख्‍य आकर्षण ‘जॉबी एविएशन एस-4’ नामक नवाचारी विमान है, जिसमें एक पायलट सहित चार यात्री आराम से उड़ान भर सकेंगे।
    • एस-4 नवाचारी विमान 6 प्रॉपेलर और 4 बैटरियों से संचालित होगा। इस विमान की अधिकतम रेंज 161 किलोमीटर है। इस विमान की प्रति घंटे की गति 321 किलोमीटर है।
  • इस विमान की वर्टिकल टेक ऑफ़ और लैंडिंग क्षमता इसे शहरी ढांचे के लिए आदर्श बनाती है।
  • इस नवाचारी विमान की उड़ान के लिए कम स्‍थान की आवश्‍यकता होगी और हेलिकॉप्‍टर की तुलना में ध्‍वनि प्रदूषण भी कम होगा।
  • बिजली संचालित इस विमान को उड़ानों के बीच तेजी से रीचार्ज किया जा सकता है।