chronology2017
Published: Feb 24 | Updated: Feb 24

  • केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में ‘राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना’ (Rashtriya Udyamita Vikas Pariyojana) का उद्घाटन 20 फरवरी, 2024 को किया।
  • इस पहल की राष्ट्रव्यापी सम्भावना के देखते हुए, इसे भोपाल, कानपुर, इंदौर, वाराणसी, भरतपुर, शिलांग, सिलचर, डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी सहित 9 शहरों में भी आभासी माध्यम से लॉन्च किया गया।
  • उद्देश्य : राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का उद्देश्य नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप, व्यक्तियों को व्यापक उद्यमिता प्रशिक्षण से लैस करना है।

योजना के बारे में

  • यह परियोजना शुरू में महिलाओं की 40% भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए चयनित जिलों में शुरू की जाएगी।
  • विशेष रूप से पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए तैयार की गई, यह अनूठी राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना देश भर में नियोक्ताओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।
  • राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना की शुरूआत से रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे दुकानदारों को कुशल बनने में मदद मिलेगी और वे सशक्त होंगे।
  • भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों और छोटे दुकानदारों को कौशल प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।
  • प्रायोगिक चरण में, परियोजना को राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (एनआईईएसबीयूडी), नोएडा के 20 केंद्रों और भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई), गुवाहाटी के 10 केंद्रों के माध्यम से लागू किया जाएगा।