भारत में ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ (National Safe Motherhood Day) प्रति वर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाता है।
उद्देश्य : प्रति वर्ष इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल, सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जागरूकता को फैलाना है।
थीम : वर्ष 2025 के लिए इस दिवस की थीम ‘स्वस्थ शुरूआत, आशापूर्ण भविष्य’ है।
यह गर्भावस्था के पहले दिन से ही हर मां के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों पर प्रकाश डालता है।
उल्लेखनीय है कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ की स्थापना वर्ष 2003 में व्हाइट रिबन अलायंस इंडिया (हफअक) द्वारा की गई थी।