Lok Chand Gupta
Published: Aug 20 | Updated: Aug 22

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘भारत सेमीकंडक्टर मिशन’ (ISM) के तहत देश के तीन राज्यों में चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की स्थापना को मंजूरी 12 अगस्त, 2025 को दी है।
  • इस स्वीकृति के ततह ओडिशा में दो और पंजाब तथा आंध्र प्रदेश में एक-एक सेमीकंडक्टर संयन्त्र स्थापित किए जाएंगे।
    • इस क्षेत्र में 6 स्वीकृत परियोजनाएँ पहले से ही कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
  • स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार सिकसेम (एसआईसीएसईएम), कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीडीआईएल), 3डी ग्लास सॉल्यूशंस इंक. और एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज (एएसआईपी) टेक्नोलॉजीज के द्वारा लगभग 4,600 करोड़ रुपये के कुल निवेश से सेमीकंडक्टर विनिर्माण कंपनियाँ स्थापित होंगी।

स्थापित होने वाले सेमीकंडक्टर संयन्त्र

  • सिकसेम (SicSem) प्राइवेट लिमिटेड भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित इन्फो वैली में ब्रिटेन की क्लास-सिक वेफर फैब लिमिटेड के साथ मिलकर सिलिकॉन कार्बाइड (एसआईसी) आधारित कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स का एकीकृत संयंत्र स्थापित करेगा।
    • यह देश की पहली व्यावसायिक कंपाउंड फैब्रिकेशन इकाई होगी।
  • 3डी ग्लास सॉल्यूशंस इंक. (3DGS) भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित इन्फो वैली में वर्टिकल इंटीग्रेटेड एडवांस पैकेजिंग और एम्बेडेड ग्लास सबस्ट्रेट यूनिट स्थापित करेगी।
    • यह इकाई भारत में दुनिया की सबसे उन्नत पैकेजिंग तकनीक लाएगी।
  • एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज टेक्नोलॉजीज (ASIP) आंध्र प्रदेश में एक सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी (दक्षिण कोरिया की एपीएसीटी कंपनी लिमिटेड के साथ तकनीकी साझेदारी के अंतर्गत)।
  • मोहाली (पंजाब) में कॉन्टिनेंटल डिवाइस (CDIL) अपनी भिन्न प्रकार की सेमीकंडक्टर निर्माण व्यवस्था का विस्तार करेगी।