Lok Chand Gupta
Published: Jun 28 | Updated: Jun 28

  • आरसीए (Rajasthan Cricket Association) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित क्रिकेट टूनार्मेंट ‘कॉल्विन शील्ड’ जयपुर की टीम ने 26 जून, 2025 को जीत लिया है।
  • इस राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में जयपुर की टीम ने 10 साल बाद फाइनल में पहुची श्रीगंगानगर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराया।
    • जयपुर ने यह प्रतियोगिता तीन वर्ष में दूसरी बार जीती है।
  • टूनार्मेंट के बेस्ट बॉलर रहे साहिल दीवान ने 6 मैच में 18 विकेट लिए।
  • टूनार्मेंट के बेस्ट खिलाड़ी रहे श्रीगंगानगर के सुमित गोदारा ने 6 मैच में 826 रन बनाए।
  • श्रीगंगानगर के दीपक चौधरी फाइनल के बेस्ट खिलाड़ी रहे। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए।