राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत वर्ष 2024-25 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को ‘बेस्ट परफोरमेंस अवार्ड’ से 20 जून, 2025 को सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एसएन धौलपुरिया, एएसपीओ नरेंद्र सिंह, व एसपीओ डॉ. जकारिया चौहान ने प्राप्त किया।
तम्बाकू नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयास
प्रदेश में 24 सितम्बर 2024 को टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का शुभारंभ किया गया था। अभियान के तहत ग्राम स्तर तक व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
तम्बाकू नियत्रंण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रभावी एनफोर्समेंट गतिविधियों का आयोजन किया गया।