Lok Chand Gupta
Published: Jul 3 | Updated: Jul 9

  • पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानित किया गया है।
  • घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उन्हें घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से 3 जुलाई, 2025 को सम्मानित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी असाधारण शासन कला और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व में योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • समझौते : प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य निम्नांकित समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए-
    • सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) पर समझौता
    • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और घाना मानक प्राधिकरण (जीएसए) के बीच समझौता
    • घाना के पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान (आईटीएएम) और भारत के आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) के बीच समझौता
    • संयुक्त आयोग की बैठक पर समझौता
  • उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी घाना का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं।
    • इससे पहले वर्ष 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और वर्ष 1995 में नरसिम्हा राव ने इस देश की यात्रा की थी।