chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • अजिंक्य रहाणे की अगुआई में मुम्बई ने 27 वर्ष के अंतराल के बाद 5 अक्टूबर, 2024 को ‘ईरानी कप’ ट्रॉफी जीत ली।
    • मुम्बई ने यह ट्रॉफी 15वीं बार जीती है।
    • मुम्बई ने अपना पिछला ईरानी कप 1997-98 सत्र के दौरान जीता था।
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट आॅफ इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुम्बई ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर ईरानी कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
  • 15 बार की चैंपियन बनी मुम्बई ने पहली पारी में 537 रन बनाए और रेस्ट आॅफ इंडिया को 416 रन पर समेट कर 121 रन की बढ़त हासिल की थी।
    • रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 329 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह मुंबई ने कुल 450 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
  • प्लेयर आॅफ द मैच : मुम्बई के लिए पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक (222) बनाने वाले सरफराज खान को ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ चुना गया।