Lok Chand Gupta
Published: Aug 19 | Updated: Aug 20

  • जल शक्ति मंत्री द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देश में ‘खुले में शौच से मुक्त’ (ओडीएफ) प्लस गाँवों की संख्या (13 अगस्त, 2025 तक) की जानकारी राज्यसभा में 18 अगस्त, 2025 को साझा की गई है।
  • इसमें ओडीएफ प्लस गाँवों को 3 प्रगतिशील चरण- ‘ओडीएफ प्लस एस्पायरिंग’ (आकांक्षी), ‘ओडीएफ प्लस राइजिंग’ (उन्नत) और ‘ओडीएफ प्लस मॉडल’ में वर्गीकृत किया गया है।
  • इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस गांवों की कुल संख्या 42,781 है।

प्रदेश में वर्गीकृत श्रेणी में ओडीएफ प्लस गांव

  • कुल गाँव : 43,463
  • आकांक्षी : 281
  • उन्नत : 83
  • मॉडल : 42,417
  • कुल ODF+ : 42,781
  • जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना द्वारा राज्यसभा को प्रदत्त जानकारी के अनुसार देश के 5,86,944 गाँवों में से कुल ओडीएफ प्लस गाँव 5,66,068 हैं।
  • इनमें से 86,942 गाँव आकांक्षी, 5,205 गाँव उन्नत तथा 4,73,921 गाँव मॉडल श्रेणी में शामिल हैं।
    • गाँवों को ओडीएफ से ओडीएफ प्लस (मॉडल) में बदलने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) [SBM(G)] का दूसरा चरण 2020-21 से 2025-26 की अवधि के दौरान लागू किया जा रहा है।
    • इसमें खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) स्थिति की सततता बनाए रखने और सभी गाँवों को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के साथ कवर करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।