Lok Chand Gupta
Published: Jun 23 | Updated: Jun 23

  • राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत पशुपालन विभाग द्वारा 16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों/बीवीएचओ को 20 जून, 2025 को बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया है।
  • इन चिकित्सालयों को क्रमोन्नत कर इनके लिए नए अतिरिक्त पद सृजित किए जाने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
  • वस्तुत: निम्नांकित 12 जिलों के चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया गया है-
  • डीग जिले के नगर, सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला, लोसल, बाड़मेर जिले के चौहटन, गुढामालानी, पाली के मणिहारी, नागौर के जायल, कोटा के सांगोद, रामगंजमंडी, जोधपुर जिले के तिवंरी, भीलवाड़ा के हुरड़ा, चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, जयपुर के बगरू, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ व उदयपुर जिले के सराड़ा के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय को बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।
  • इन क्रमोन्नत चिकित्सालयों के लिए पूर्व में स्वीकृत पदों के अतिरिक्त कुल 167 नवीन पद सृजित किए गए हैं।
  • क्रमोन्नत किए गए 16 बहुउदेशीय पशु चिकित्सालयों में आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरण हेतु प्रत्येक चिकित्सालय के लिए एक—एक लाख रुपए की राशि भी जारी की गई है।
  • पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री, राजस्थान : जोराराम कुमावत