राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के विद्याधर नगर में 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के लिए बायोफोटीर्फाइड मिलेट न्यूट्री बार के पायलट वितरण का शुभारम्भ 15 जुलाई, 2025 को किया।
केन्द्र की ‘श्री अन्न योजना’ से प्रेरित इस पहल को सीएसआर (कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के सहयोग से जयपुर और उदयपुर जिलों के चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू किया गया है।
योजना के अंतर्गत 544 केन्द्रों पर लगभग 10,000 बच्चों को न्यूट्री बार वितरित की जाएंगी।
न्यूट्री बार में बाजरा, गेहूं, मूंगफली, गुड़ और शहद जैसे पोषक तत्व शामिल हैं, जो कैल्शियम, आयरन, जिंक और प्रोटीन से भरपूर हैं। योजना की सफलता के बाद इसे राज्यभर में लागू करने की योजना है।
यह नवाचार बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं की भूमिका को भी सशक्त बनाएगा।
राजस्थान के आई सी डी एस कार्यक्रम में ऐसे नवाचारों को शामिल कर मिलेट (श्री अन्न) आधारित खाद्य उत्पादों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।
इस नवाचार हेतु GIZ एवं PATH, हार्वेस्ट प्लस संस्था के सहयोग से विभाग द्वारा जयपुर जिले के जयपुर प्रथम, सांगानेर ग्रामीण एवं उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र परियोजना फलासिया को पायलट के तहत चयनित किया गया है।