Lok Chand Gupta
Published: Jun 27 | Updated: Jun 28

  • भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) प्रो. अजय कुमार सूद ने ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) क्लस्टर वार्षिक रिपोर्ट 2024-2025’ नई दिल्ली में 26 जून, 2025 को जारी की।
  • रिपोर्ट में क्लस्टरों से प्राप्त कई महत्वपूर्ण परिणामों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें दिल्ली/एनसीआर में ईवी चार्जिंग अवसंरचना की तैनाती, कलाअनुभव.इन (एक एआर/वीआर-सक्षम कारीगर बाजार) और ‘वन दिल्ली’ डिजिटल ट्रांजिट ऐप का शुभारंभ भी शामिल है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर पहल के बारे में

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर पहल, भारत सरकार के लिए ओपीएसए का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) की सिफारिशों के आधार पर वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।
  • इन क्लस्टरों का उद्देश्य अकादमिक संस्थानों, अनुसंधान एवं विकास संगठनों, उद्योग, स्टार्टअप और स्थानीय सरकारों जैसे हितधारकों को एक साथ लाना है, जिससे नवीन विचारों के माध्यम से मांग-संचालित समाधान प्रदान किया जा सके।