Lok Chand Gupta
Published: Jul 11 | Updated: Jul 15

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और ‘बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस’ (बिट्स) पिलानी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • वस्तुत: यह एमओयू ‘भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम’ (Indian Computer Emergency Response Team-CERT-In) और बिट्स पिलानी के मध्य किया गया है।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत ‘सीईआरटी-इन’ को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 70बी के अंतर्गत घटना प्रतिक्रिया हेतु राष्ट्रीय एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  • यह एमओयू सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र और उद्योग जगत के पेशेवरों के लिए साइबर सुरक्षा में व्यावसायिक विकास कार्यक्रम शुरू करने हेतु किया गया है।
  • एमओयू के अंतर्गत, बिट्स-पिलानी द्वारा सरकार, पीएसयू और उद्योग के कार्यरत पेशेवरों के लिए साइबर सुरक्षा में 8-सप्ताह का पेशेवर विकास कार्यक्रम 19 जुलाई, 2025 से लॉन्च किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम बीआईटीएस पिलानी की ओर से हैदराबाद परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा अनुसंधान उत्कृष्टता केन्द्र (CRENS) के माध्यम से, अपने प्रौद्योगिकी साझेदार रैपिफज के साथ, सीईआरटी-इन (CERT-In) के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा।