chronology2017
Published: Feb 18 | Updated: Feb 18

  • वर्ष 2024 के सैफ महिला अंडर-19 चैम्पियनशिप (2024 SAFF U-19 Women’s Championship) का आयोजन बांग्लादेश में 2-8 फरवरी, 2024 को किया गया।
    • यह इस चैम्पियनशिप का पाँचवाँ संस्करण था।
  • भारत और बांग्लादेश को इस सैफ महिला अंडर-19 चैम्पियनशिप का संयुक्त विजेता घोेषित किया गया।
  • ढाका ‘बीर शेरेस्थ शहीद शिपाही मुस्तफा कमाल स्टेडियम’ (Bir Shreshtha Shaheed Sipahi Mohammad Mostafa Kamal (BSSSMK) Stadium) में खेले गए रोमांचक फाइनल में निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर 11-11 के साथ बराबर रहा।
  • इसके बाद टॉस के जरिए भारत को विजेता घोषित कर दिया गया, किन्तु घरेलू दर्शकों और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के विरोध के कारण निर्णय का पुनर्मूल्यांकन किया गया तथा भारत और बांग्लादेश दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
  • मोसम्मद सगोरिका, पूजा और सिबानी देवी प्रतियोगिता में शीर्ष गोल स्कोरर रहीं, जिन्होंने 4-4 गोल (प्रत्येक ने) किए।