01-06-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • फ्रेंच ओपन टेनिस: कार्लोस अलकराज, नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सितसिपास पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड ने 01 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल रेल सेवा के अंतर्गत बथनाहा स्‍टेशन से कार्गो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा से बथनाहा और विराट नगर के कस्‍टम यार्ड जुड़ जाएंगे।
  • 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय

  • 01 जून से मेघालय में संयुक्‍त रूप से भारत-यूरोपीय संघ सम्पर्क सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 01 जून को दो राष्ट्रों (दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया) की यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में विदेश मंत्री दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे और दूसरे चरण में 4-6 जून तक नामीबिया के दौरे पर रहेंगे। यह किसी भी भारतीय विदेश मंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी।
  • भारत-चीन सीमा कार्य संबंधी परामर्श और समन्‍वय कार्यकारी तंत्र की 27वीं बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित हुई।
  • भारत और वियतनाम के बीच तीसरी समुद्री सुरक्षा वार्ता 31 मई को नई दिल्‍ली में हुई। दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारियों और समुद्री मामलों से संबंधित सेवाओं के प्रति‍निधियों ने बातचीत में हिस्‍सा लिया।
  • एम्‍स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) नागपुर एनएबीएच (National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers) की मान्यता प्राप्त करने वाला पहला एम्स बना।

प्रादेशिक

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सभी बिजली उपभोक्ताओं को शुरूआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं की विद्युत खपत 200 यूनिट प्रतिमाह है उनका स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज तथा तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे और इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
  • राज्य में जल जीवन मिशन के तहत 22,854 करोड़ रूपए की पांच बड़ी पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन पांच परियोजनाओं से प्रदेश के 11 जिलों के 5,739 गांवों के 15 लाख से अधिक घरों में जल कनेक्शन दिए जाएंगे।