22-05-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • 21 मई को विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी रुस के दानिल मेदवेदेव ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रुन को 7-5, 7-5 से हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेदवेदेव का इस वर्ष का यह पांचवा खिताब है और वह विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
  • इटली ओपन टेनिस में पुरुष डबल्स का खिताब मोनाको के ह्यूगो नाइस और पोलैंड के जेन जेलिंस्की ने अपने नाम किया। फाइनल में इस जोड़ी ने नीदरलैंड के रोबिन हैसे और बोटिक वैन डी जैंड्सचुल्प की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हुन्टर और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की जोड़ी ने अमरीका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट मोर्सबी में 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ हिन्‍द प्रशांत द्वीप समूह मंच– एफआईपीआईसी की तीसरी शिखर बैठक की अध्‍यक्षता की। इसी दौरान पापुआ न्‍यू गिनी के गवर्नर जनरल बोब डाडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्‍चनागरिक पुरस्‍कार “Grand Companion of the Order of Logohu” से सम्‍मानित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्‍व के लिए फिजी के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान “The Companion of theOrder of Fiji” से सम्‍मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के प्रधानमंत्री सिती वेनी राबुका से पदक प्राप्‍त किया।
  • 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस साल की थीम “समझौते से कार्रवाई तक: जैव विविधता का निर्माण” है। इसकी शुरुआत साल 1993 में की गयी थी।

राष्ट्रीय

  • 22 मई को जम्मू-कश्मीर में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक श्रीनगर में शुरू हुई। फिल्म पर्यटन से संबंधित एक अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
  • 21 मई को भारतीय एथलीट शैली सिंह ने 6.65 मीटर की छलांग लगाकर जापान के योकोहामा में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में कांस्य पदक जीता। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक और ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुहल ने 6.77 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता।
  • 22 मई को साऊथ के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का निधन।
  • वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती 22 मई को मनाई गयी।

प्रादेशिक

  • ओडिशा मंत्रिमंडल का 22 मई को विस्‍तार किया गया। मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल किए गए है। वर्तमान में ओडिशा मंत्रिमंडल की संख्या 22 हो गयी है। शपथ ग्रहण समारोह भुवनेश्‍वर में लोकसेवा भवन में आयोजित किया गया जहाँ राज्‍यपाल गणेशी लाल ने शपथ दिलाई।