23-05-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • तीन देशों की यात्रा कर 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज और गवर्नर जनरल डेविड हरले से मुलाकात की।
  • 21 मई से शुरू स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में 76वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया भारत का प्रतिनिधित्व किया। डॉक्टर मांडविया इस बैठक से अलग ‘हील इन इंडिया’ और ‘हील बाय इंडिया’ तथा टीबी से हम सबकी लडाई विषय पर आयोजनों में मुख्य भाषण देंगे।

राष्ट्रीय

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 मई को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के कार्यकारी समूह की बैठक का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय बैठक में हरित पर्यटन, डिजिटिकरण, कौशल, पर्यटन, सुक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम तथा पर्यटन स्‍थानों जैसे प्राथमिकता के पांच क्षेत्रों पर चर्चा होगी।
  • भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत 23 मई से 25 मई तक व्यापार और निवेश कार्यसमूह की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शुरू हुई। व्यापार और निवेश कार्यसमूह की पहली बैठक मुंबई में हुई थी।
  • टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 1433 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्च 1410 अंको के साथ तीसरे और जर्मनी के जुलियन वेबर 1385 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 1306 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

प्रादेशिक

  • दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर जोधपुर में 23 मई से शुरू हुआ।
  • मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 22 मई को उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कला महोत्सव का सुभारम्भ किया।