25-05-2023
अन्तर्राष्ट्रीय
- 24 मई को ग्रीस के कल्लीथिया में “अंतर्राष्ट्रीय जंपिंग मीट” में लंबी कूद में भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने स्वर्ण और जेसविन एल्ड्रिन ने रजत पदक जीता।
राष्ट्रीय
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का उद्धघाटन किया। इस खेल आयोजन में 21 खेल श्रेणियों के लिए 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।
- देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
- 25 मई से दो दिवसीय “राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन” नई दिल्ली में “सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग” द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग के मुख्य सचिव इसमें भाग लेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
- तीन दिवसीय उत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 मई से जी-20 की भ्रष्टाचार रोधी कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक शुरू हुई।
- महिला तथा बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र awards.gov.in पोर्टल पर 31 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। सरकार बहादुरी, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों में असाधारण योग्यता वाले बच्चों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती है। राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष जनवरी में एक विशेष समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करते हैं। पुरस्कार में एक लाख रुपये नकद, पदक और प्रमाण पत्र दिया जाता है।
- कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चालू कृषि वर्ष 2022-23 में खाद्यान की पैदावार 3,305 लाख टन से अधिक होने का अनुमान किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 149 लाख 18 हजार मीट्रिक टन अधिक है।
- 25 मई को राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन (एनइवीए) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन।
- 25 मई को देश भर में विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया।
- 27 मई को नीति आयोग नई दिल्ली के प्रगति मैदान में “विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका” विषय पर अपनी शासी परिषद की 8वीं बैठक का आयोजन करेगा।
प्रादेशिक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभागों में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-केट) केन्द्र खोले जाने के लिए 25.90 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इसके माध्यम से युवाओं को ब्लॉक चेन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी आदि की एडवांस्ड तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी।
- पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के आदेश दिए। अन्य श्रेणी के 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की जगह 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की जगह 1500 रुपए कर दिया गया है। सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 25 मई को सिंधी कैंप, जयपुर में 28 करोड़ की लगत से बने अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला यात्रियों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में किराये में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की।