29-05-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • तुर्किए में, रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। दो दशक से सत्ता पर काबिज़ राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू को हराया। तुर्किए की शीर्ष चुनाव परिषद द्वारा घोषित प्रारम्भिक आधिकारिक परिणामों के अनुसार एर्दोगन ने कुल 97 प्रतिशत वोट में से 52 प्रतिशत और विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू ने 47 प्रतिशत मत हासिल किए।

राष्ट्रीय

  • नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली वंदेभारत ट्रैन (गुवाहाटी-न्‍यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मई को असम के गुवाहाटी में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से उद्धाटन किया।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 मई को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से “जीएसएलवी एफ-12” रॉकेट के माध्‍यम से अगली पीढी का “नौवहन उपग्रह एनवीएस-1” का प्रक्षेपण किया। अंतरिक्ष यान भारतीय तारामंडल श्रृंखला नौवहन का हिस्‍सा है। इसका उद्देश्‍य निगरानी और नौवहन क्षमता प्रदान करना है। एनवीएस-1 का भार लगभग 2,232 किलोग्राम है।
  • कम्‍बोडिया के नरेश नोरोदौम सायामोनी भारत की तीन दिन की औपचारिक यात्रा पर 29 मई को नई दिल्‍ली पुँहचे। कम्‍बोडिया नरेश की 30 मई को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी।
  • देश ने 29 मई को पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिधि मनाई।

प्रादेशिक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 128.57 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी कर प्रदेश के 23 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रमुख फसलों के प्रमाणित किस्मों के बीज मिनिकिट निःशुल्क वितरित करने का निर्णय किया। प्रत्येक किसान को बीज मिनिकिट में संकर मक्का के 5 किग्रा, सरसों के 2 किग्रा, मूंग व मोठ के 4-4 किग्रा एवं तिल के 1 किग्रा प्रमाणित किस्मों के बीज निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।