31-05-2023

अन्तर्राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को शंघाई सहयोग संगठन परिषद के शासनाध्यक्षों के 22वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। भारत को पिछले वर्ष 16 सितम्बर को समरकंद शिखर सम्मेलन में शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता प्राप्त हुई थी। तुर्कमेनिस्तान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
  • 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा।

राष्ट्रीय

  • 2022-23 में भारत के रक्षा निर्यात अब तक का सबसे अधिक लगभग 16,000 करोड़ रुपये का हुआ। रक्षा निर्यात में 2014 से 23 गुना की बढोत्‍तरी हुई है। 2013-14 में यह 686 करोड रूपये का था।
  • 31 मई को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
  • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारिता के क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी।
  • 31 मई को विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसी अवसर पर केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर तम्‍बाकू रोधी चेतावनी देने के लिए नए नियम अधिसूचित किए।

प्रादेशिक

  • 30 मई को मुंबई में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमण्‍डल की बैठक में किसानों के लिए एक नई योजना “नमो शेतकारी महासम्‍मान योजना” शुरू की जिसके अंतर्गत राज्‍य के एक करोड़ से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना” के अतिरिक्‍त होगी।
  • पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल ने आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत लिंग समावेशी पर्यटक नीति “आई” को मंजूरी दी है।
  • चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में गुरमीत सिंह खुदियां और बालकर सिंह को कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्री परिषद में अब मंत्रियों की कुल संख्या 16 हो गई है।
  • 31 मई को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का जन्म दिवस को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में नवीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय को खोेलने और संचालन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी।