टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) विषयवार रैंकिंग 2026 जारी
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) विषयवार रैंकिंग 2026 जारी
1. Times Higher Education (THE) World University Rankings by Subject 2026 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह रैंकिंग केवल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विषयों के लिए जारी की जाती है।
(b) Indian Institute of Science, Bengaluru कंप्यूटर साइंस विषय में वैश्विक टॉप 100 में शामिल है।
(c) भारत से पाँच संस्थान कंप्यूटर साइंस विषय में टॉप 50 में शामिल हैं।
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
[A] केवल (a) [B] केवल (b) [C] (b) और (c) [D] (a), (b) और (c)
Correct Answer: केवल (b) Notes: THE Subject Rankings 2026 में 11 मुख्य विषय क्षेत्रों की रैंकिंग जारी की जाती है, केवल इंजीनियरिंग तक सीमित नहीं है। IISc Bengaluru कंप्यूटर साइंस में 96वीं रैंक के साथ टॉप 100 में शामिल है, जबकि भारत से टॉप 50 में कोई संस्थान नहीं है।
2. THE World University Rankings by Subject 2026 में कंप्यूटर साइंस विषय में ग्लोबल टॉप 100 में स्थान प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र संस्थान कौन-सा है?
Correct Answer: IISc Bengaluru Notes: Times Higher Education Subject Rankings 2026 के अनुसार IISc, Bengaluru को कंप्यूटर साइंस विषय में वैश्विक 96वीं रैंक मिली है, और वही भारत का एकमात्र संस्थान है जो इस विषय में टॉप 100 में है।
3. 'THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' कितने प्रदर्शन संकेतकों (Performance Indicators) पर आधारित है?
[A] 10 [B] 13 [C] 15 [D] 18
Correct Answer: 18 Notes: यह रैंकिंग 18 संकेतकों पर आधारित है जिन्हें 5 स्तंभों में बांटा गया है।