chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council-ICC) ने एक ‘सोशल मीडिया मॉडरेशन’ टूल (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा) 3 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया है।
  • उद्देश्य : इस टूल का उद्देश्य महिला क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना और सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देना है।
  • ‘आईसीसी’ द्वारा यह टूल ‘महिला टी20 विश्व कप’ में क्रिकेट समुदाय को विषाक्त सामग्री से बचाने और खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए एक सुरक्षित और समावेशी आॅनलाइन वातावरण बनाने के लिए शुरू किया गया है।
  • ‘गो बबल’ (GoBubble) के सहयोग से यह कृत्रिम मेधा (Artificial intelligence-AI) संचालित टूल आधिकारिक और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर अभद्र्र भाषा और उत्पीड़न जैसी विषाक्त सामग्री की निगरानी करता है।