chronology2017
Published: Oct 19 | Updated: Oct 19

  • केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सम्पन्न चुनाव के बाद यहाँ नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
  • उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 16 अक्टूबर, 2024 को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
    • सुरेंद्र चौधरी जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।
  • इसके अलावा, जावेद डार, सकीना इट्टू, जावेद राणा और सतीश शर्मा मंत्री भी उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट में स्थान मिला है।
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली, जबकि इसके सहयोगी दल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की। इस प्रकार नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में कुल 48 सीटें जीती हैं।
    • भारतीय जनता पार्टी 29 सीटें जीतकर जम्मू-कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।