शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में 15-16 अक्टूबर, 2024 को इस्लामाबाद में किया गया।
यह एससीओ (Shanghai Cooperation Organisation) परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक थी।
इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, चीन के प्रीमियर ली चियांग, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन, ईरान के पहले उप-राष्ट्रपति मोहम्मद रेजा अरेफ, बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्झास बेक्तेनोव, किर्गिस्तान के मंत्रियों की कैबिनेट के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक, ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री कोखिर रसुलजोडा और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला आरिपोव ने भाग लिया।
भारत की ओर से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान गए थे।
तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद यह विगत 9 वर्षों किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा था।