Lok Chand Gupta
Published: Aug 19 | Updated: Aug 20

  • केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में ‘राज्य स्वास्थ्य नियामक उत्कृष्टता सूचकांक-‘श्रेष्ठ‘’ (State Health Regulatory Excellence Index-SHRESTH) लॉन्च किया गया है।
  • क्या है श्रेष्ठ? : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा प्रस्तावित यह अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय पहल है, जो पारदर्शी, आँकड़ों पर आधारित ढाँचे के माध्यम से राज्य औषधि नियामक प्रणालियों को मानकीकृत और सुदृढ़ करेगी।
    • राज्यों के लिए उनकी वर्तमान स्थिति और परिपक्वता प्रमाणन की दिशा में प्रगति का मूल्यांकन करने हेतु एक आभासी अंतर मूल्यांकन उपकरण है।
  • उद्देश्य : सम्पूर्ण भारत में राज्य औषधि नियामक प्राधिकरणों के प्रदर्शन में सुधार लाना, ताकि औषधि सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का निरंतर पालन सुनिश्चित हो सके।
  • सूचकांक संरचना : ‘श्रेष्ठ’ को दो श्रेणियों- विनिर्माण राज्य और प्राथमिक वितरण राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में वर्गीकृत किया गया है।
  • विनिर्माण राज्यों का मूल्यांकन 5 विषयों- मानव संसाधन, बुनियादी ढाँचा, लाइसेंसिंग, निगरानी और जवाबदेही के 27 मानदंडों पर किया जाएगा।
    • वितरण राज्यों का मूल्यांकन 23 मानदंडों पर किया जाएगा।
  • डेटा संकलन : राज्य पूर्वनिर्धारित मानकों पर डेटा को ‘सीडीएससीओ’ को प्रस्तुत करेंगे (जो हर महीने की 25 तारीख तक एकत्र किया जाएगा)।
    • इन मानकों को अगले महीने की पहली तारीख को स्कोर किया जाएगा तथा सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह सूचकांक कोई स्कोरकार्ड नहीं है, बल्कि यह राज्यों के लिए नियामक प्रणालियों को मजबूत करने तथा सुरक्षित, प्रभावी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक रोडमैप है।