chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • रक्षा क्षेत्र की पीएसयू ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ (Garden Reach Shipbuilders and Engineers-GRSE) लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को सर्वेक्षण पोत ‘आईएनएस निर्देशक’ (INS Nirdeshak) 8 अक्टूबर, 2024 को सौंपा।
  • ‘आईएनएस निर्देशक’ ‘जीआरएसई’ द्वारा निर्मित चार ऐसे पोतों की श्रृंखला में दूसरा है। इस श्रृंखला का पहला पोत दिसंबर 2023 में नौसेना को सौंपा गया था।
  • भारत का यह सर्वेक्षण पोत बंदरगाहों और नौवहन चैनलों के व्यापक तटीय और गहरे जल के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के लिए डिजाइन किया गयाहै।
  • यह पोत रक्षा और नागरिक अनुप्रयोगों के लिए महासागरीय और भूभौतिकीय डेटा भी एकत्र करेगा।
  • विशेष : जीआरएसई वर्तमान में भारतीय नौसेना के लिए 17 और युद्धपोत बना रहा है, जिसमें तीन पी-17ए उन्नत फ्रिगेट, आठ पनडुब्बी रोधी युद्धक उथले पानी के जहाज और चार अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाज शामिल हैं।