chronology2017
Published: Oct 25 | Updated: Oct 25

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. पी. वेणुगोपाल का 8 अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया।
  • भारत में पहली बार दिल का प्रत्यारोपण उनके द्वारा ही किया गया था। डॉक्टर वेणुगोपाल ने अपने करियर में 50,000 से अधिक हृदय की सर्जरी की थी।
  • उन्‍होंने वर्ष 1994 में भारत में पहला पेसमेकर इम्‍प्‍लांटेशन और हार्ट ट्रांसप्‍लांट कर मेडिकल क्षेत्र की दुनिया में एतिहासिक योगदान दिया।
  • डॉ. वेणुगोपाल ने एम्‍स में ही बतौर कार्डियोवैस्‍कुलर सर्जन रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोलियों से छलनी हालत में भी सर्जरी की थी।
  • उनका संस्मरण ‘हार्टफेल्ट’ वर्ष 2023 में प्रकाशित किया गया।
  • भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 1998 में देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण देकर सम्मानित किया गया था।