प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’का शुभारम्भ धार (मध्यप्रदेश) से 17 सितम्बर, 2025 को किया।
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’भारत भर में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में अभिनव पहल है।
इसके माध्यम से आयोजित शिवरों में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए जांच एवं स्क्रीनिंग व रोगों का उपचार किया जा रहा है। इसमें दवाएं पूर्णत: नि:शुल्क हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरयूएचएस चिकित्सालय परिसर, प्रतापनगर (जयपुर) से वर्चुअली जुड़े, जहाँ उन्होंने आयुष्मान भारत-स्वस्थ राजस्थान की दिशा में विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ और लोकार्पण किया।
थैलेसीमिया कुटुंब योजना :
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘थैलेसीमिया कुटुंब योजना’का शुभारम्भ किया।
इस योजना के तहत कोई भी एक संस्था एक थैलेसीमिया बच्चे के लिए वर्ष में 15-20 यूनिट रक्तदान की जिम्मेदारी लेगी।
राजस्थान में लगभग 4 हजार बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित हैं।
अन्य लोकार्पण/ शुभारम्भ
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत kमनदर्पणकार्यक्रमl की शुरूआत की।
उन्होंने जेकेलोनअस्पताल में नवनिर्मित प्रदेशकीपहलीपीडियाट्रिककार्डियोथोरेसिकएवंवैस्कुलरसर्जरी (सीटीवीएस) इकाईकालोकार्पण किया।
इस इकाई की स्थापना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित ‘राष्ट्रीयबालस्वास्थ्यकार्यक्रम’ के अंतर्गत की गई है।
यह इकाई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ टर्नकी आधार पर विकसित की गई है, जिसमें एक कैथ लैब एवं एक आॅपरेशन थियेटर स्थापित है।
20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस अत्याधुनिक इकाई में 80 बेड की सुविधा है।
उन्होंने 8वेंराष्ट्रीयपोषणमाहकाभीशुभारंभ किया।
न्यूज फैक्ट
पोषण पखवाड़ा 2025 के आयोजन में राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेश में मातृ मृत्युदर घटकर 86 प्रति एक लाख जीवित जन्म दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।
राज्य में संस्थागत प्रसव 95 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों से काफी बेहतर है।।