प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में Rs 80,000 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास 2 अक्टूबर, 2024 को किया।
इस अवसर उन्होंने देश भर में आदिवासी समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरूआत की।
लाभान्वित क्षेत्र : यह अभियान 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभान्वित करते हुए लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा।
उद्देश्य : इस अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा कार्यान्वित 25 क्रियाकलापों के माध्यम से सामाजिक आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को पूरा करना है।
विशेष : इस अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी।