Lok Chand Gupta
Published: Sep 26 | Updated: Sep 27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में माही-बजाज सागर बांध के पास नापला गाँव में अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) की माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) की आधारशिला 25 सितंबर, 2025 को रखी।

MBRAPP परियोजना के बारे में

  • अवस्थिति : बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के गाँव आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया एवं रेल में।
  • भू-क्षेत्र : 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र तथा 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी।
  • शक्ति/क्षमता: इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट (4,700 मेगावाट) होगी, जिसमें विकसित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ चार स्वदेशी 700 मेगावाट दबावयुक्त भारी पानी रिएक्टर शामिल हैं।
  • अनुमानित व्यय : 42 हजार करोड़ रुपये
  • डिजाइन व विकास: एनपीसीआईएल द्वारा
  • तकनीक : इस परियोजना में प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा।
  • जल स्रोत : संयंत्र के लिए जल स्रोत माही नदी (माही बजाज सागर बाँध के अपस्ट्रीम से) निर्धारित किया गया है।
  • वाणिज्यिक संचालन समय: परियोजना की प्रथम इकाई का वाणिज्यिक संचालन मई 2032 से प्रस्तावित है।
    • शेष इकाइयां प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर चालू की जाएंगी। यह परियोजना राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना है।
  • विशेष : एमबीआरएपीपीl भारत की व्यापक फ्लीट मोडl पहल का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे भारत में एक समान डिजाइन और खरीद योजनाओं के तहत दस समान 700 मेगावाट क्षमता के रिएक्टर बनाए जा रहे हैं।

2 वन्दे भारत सहित 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेसl, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेसl एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेसl को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

शिलान्यास उद्घाटन की गई अन्य परियोजनाएँ

  • प्रधानमंत्री ने राजस्थान में लगभग  19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
  • उद्घाटन :
    • उन्होंने फलौदी, जैसलमेर, जालौर, सीकर आदि स्थानों पर सौर परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
    • 14,445 करोड़ रुपये की 7 सौर ऊर्जा परियोजनाएं।
    • 2365 करोड़ रुपये की कुल लागत से ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट परियोजना, तकली परियोजना, बत्तीसा नाला परियोजना, बीकानेर जिले में आईजीएमएन के आरडी 507 पर एस्केप जलाशय का उद्घाटन
    • अजमेर जिले में वृहद पेयजल परियोजना अरांई-सिलोरा, भीलवाड़ा जिले में सुवाणा एवं रायपुर तहसील के गांवों में जलापूर्ति के लिए रेट्रोफिटिंग कार्य का उद्घाटन।
    • दौसा जिले के लिए ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना पैकेज 3बी, चूरू जिले में कर्मसाना फीडर वृहद पेयजल परियोजना का उद्घाटन।
    • बाड़मेर जिले के शिव में 220 केवी जीएसएस का भी उद्घाटन
  • शिलान्यास:
    • उन्होंने बीकानेर में भी एक सौर परियोजना की आधारशिला रखी।
    • भारत सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (आरईजेड) पहल के तहत  13,180 करोड़ रुपये की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिसका उद्देश्य 2030 तक आठ राज्यों में 181.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है।
    • राम जल सेतु लिंक परियोजना अंतर्गत ईसरदा से रामगढ बांध (जयपुर) तक फीडर निर्माण, ईसरदा से खुरा चैनपुरा से बंध बरेठा (भरतपुर) तक फीडर निर्माण, खुरा चैनपुरा से जयसमंद (अलवर) तक फीडर निर्माण, अजमेर जिले में मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर निर्माण और बीसलपुर से मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर तक फीडर निर्माण एवं चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा तहसील में ब्राहम्णी बैराज का निर्माण का शिलान्यास
    • अजमेर जिले में मोर सागर कृत्रिम जलाशय के निर्माण का शिलान्यास
    • मिशन (अमृत) 2.0 के अंतर्गत बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में 5,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
    • जैसलमेर और बीकानेर में तीन ग्रिड सब स्टेशनों (जीएसएस) की आधारशिला रखी।