वैज्ञानिक शोध को प्रगति देने के लिए केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में किया गया।
इस दूरबीन का नाम ‘मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट’ (Major Atmospheric Cherenkov Experiment-MACE) है।
इस दूरबीन का निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और अन्य भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से किया गया है।