‘सेंट्रल इडिया स्लैम स्क्वैश चैम्पियनशिप’ में राजस्थान के सुभाष चौधरी ने अंडर-19 का खिताब जीता है।
31 जुलाई, 2025 को सम्पन्न इस चैम्पियनशिप के फाइनल में सुभाष ने महाराष्ट्र के रचित शाह को 12-10, 11-7, 11-5 से पराजित कर अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया।
दिव्यांशी जैन : सुभाष के अतिरिक्त राजस्थान की दिव्यांशी जैन ने भी इस चैम्पियनशिप के अंडर-13 का खिताब जीता है।
उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र की शनाया राय को 8-11, 11-5, 11-2, 11-3 से पराजित किया।
दिव्यांशी जैन इससे पहले मुम्बई में सम्पन्न 79वीं वेस्टर्न इंडिया स्लैम स्क्वैश चैंपियनशिप में गर्ल्स अंडर-13 कैटेगरी में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है।