Lok Chand Gupta
Published: May 29 | Updated: May 30

  • आईवियर ब्रांड ओकले (Oakley) ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • शुभमन भारत में ओकले के ‘आर्टफैक्ट्स फ्रॉम द फ्यूचर’ अभियान का चेहरा होंगे।
  • इसके साथ ही शुभमन गिल टीम ओकले के हिस्से के रूप में, किलियन एमबाप्पे और पैट्रिक महोम्स कक सहित एथलीटों की वैश्विक लाइन-अप में शामिल हो गए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी, शांत स्वभाव और सभी युवाओं में मजबूत प्रदर्शन के लिए जाते हैं।